लखीमपुर खीरी| में नगर पालिका परिषद की लापरवाही और प्रशासन के ढुलमुल रवैये से शहर के जेल रोड पर पानी की टंकी के नीचे बने गौशाला में विगत दिनों से दर्जनो गौवंशों की मौतो का सिलसिला जारी है। आज जब हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को इसकी खबर लगी तो संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम् सह्गल ने नगर पालिका E.o से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नही हो सकी उसके बाद पालिका कर्मी जितेंद्र कुमार का फ़ोन स्विच ऑफ मिला। मुख्य विकास अधिकारी श्री रवि रंजन से बात होने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और जांच के लिये कहा। इतनी अधिक संख्या में गौवंशों की मृत्यु पर संगठन और आम लोगों में रोष व्याप्त है और नगर पालिका के मूक रवैय्ये को जिम्मेदार मान रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






