सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा कस्बे स्थित स्टेट बैंक में लगातार पाँच दिन से बैंक कार्य ठप है। तीन दिन बैंक बंद था और इधर सोमवार और मंगलवार को इन्टरनेट फ़ेल होने के कारण बैंक का कोई कार्य नही हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो में उस बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है। लगातार पांच दिन से पैसे की जमा निकासी नही होने से लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के प्रशांत राय, चन्द्रप्रकाश, अम्बिका पाठक आदि का कहना है की आज कल वायरल फीवर का सीजन चल रहा है बैंक से पैसा न मिलने से लोग अपना इलाज नही करा पा रहे हैं। साथ ही पैसे से हर काम होना है आये दिन नेटवर्क की समस्या से बैंक ग्राहकों को परेशान होना पड़ता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






