सिद्धार्थनगर/सकारपार। क्षेत्र के सकारपार में एक बछड़े को हफ्ते भर पहले किसी ने भाले से मारकर घायल कर दिया था। खेसरहा विकास खंड स्थित देवगह गाव के सत्यनारायण शुक्ल किसी काम से सकारपार की तरफ गए थे। घायल बछड़े को देकर उन्होंने तत्काल डॉक्टर को लाकर बछड़े का इलाज कराया।
लोगो में इस बात को लेकर रोष है कि छुट्टा पशु खेतो को चर रहे है शायद इसी बात को लेकर किसी ने बछड़े को भाले से मार दिया होगा। लेकिन ये भी बात सोचने योग्य है कि गाय जब तक दूध देती है तब तक लोग गाय का जतन करते हैं, उसके बछड़े को पालते है और फिर जब गाय ने दूध देना बंद कर दिया तो लोग बछड़े सहित गाय को भी खदेड़ देते हैं।
सत्यनारायण शुक्ल ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए घायल बछड़े के इलाज का जिम्मा उठाया है और नित्य उस बछड़े का हाल लेने सकारपार जाते हैं। सत्यनारायण का कहना है कि पशु हमारे ऊपर ही आश्रित हैं, हमें इनके प्रति उदार रहना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






