सिद्धार्थनगर/खेसरहा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिहा अन्तर्गत गांव कड़जहर में लड़की ने फांसी लगाकर दी जान। मृतका का नाम चांदनी पुत्री शिवपूजन जिसकी उम्र लगभग सोलह वर्ष है। सोमवार को मृतका की माँ ने किसी बात को लेकर उसे डाट दिया था, जिससे छुब्ध होकर शाम करीब 7 बजे उसने फांसी लगाकर जान दे दी। शिवपूजन का एक मकान गाव से सटे चौराहे पर है जबकि दूसरा मकान गाँव में है जो खपड़ैल का है। मृतका ने गाव वाले घर में खपड़ैल मकान के धरनी से लटकर जान दे दी। गाव वालों द्वारा दूसरे मकान पर रहा रहे परिवार वालों को सूचना दी गई, परिवार के लोग लाश को उठाकर सड़क वाले मकान पर ले आये। पूरे घटनाक्रम पर खेसरहा थानाध्यक्ष राम आशीष यादव का कहना है कि प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






