सिद्धार्थनगर/खेसरहा। थाना खेसरहा द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा राम अशीष यादव व पुलिस टीम खेसरहा द्वारा दो वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है
बसन्त पुत्र श्यामलाल साकिन मदुआपुर थाना खेसरहा जनपद सिद्घार्थनगर
रामकुमार पुत्र मुन्ना साकिन कलनाखोर थाना खेसरहा सिद्धार्थ नगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उपनिरिक्षक वीरेन्द्र मिश्रा का0 रुद्रसविता मय हमराह कर्मचारीगण
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






