सिद्धार्थनगर/खेसरहा। हिन्दू युवा वाहिनी खेसरहा के तत्वावधान में आज भव्य तिरंगा शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यह यात्रा बाबा लोकेश्वर नाथ मन्दिर बेलौहा से नगर भ्रमण करते हुए सुपौली शिव मन्दिर तक निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हियुवा ब्लाक अध्यक्ष सुबाष मिश्रा व संचालन मनीष शर्मा ने किया। इस दौरान मनीष शर्मा ने भारत के पूर्ण अजादी की बधाई देते हुये संगठन पर जोर दिया व भ्रष्टाचार के खिलाफ अावाज उठाने की बात कही। यात्रा भ्रमण में नगर अध्यक्ष संजय कसौधन, मूलकेशचौधरी,सुधीरगौतम, रामनरायन, रजनीश पाण्डेय, रामसूरत, प्रतीकचौधरी, दिलीप गुप्ता, विनय शुक्ला राजकमल, दिनेशयादव, राधेश्याम, विजय, रवियादव सहित सैकड़ों हियुवा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस यात्रा को खेसरहा थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने मय फोर्स पूर्ण सुरक्षा प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






