समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य, जिला, युवा प्रकोष्ठ समेत अन्य कार्यकारिणी भंग कर दीं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य कार्यकारिणी भंग कर दी है. सभी जिला कार्यकारिणी, युवा इकाइयों और अन्य प्रकोष्ठों को भी भंग कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को हालांकि बरकरार रखा गया है. नेता ने बताया कि नयी कार्यकारिणियों का गठन जल्द किया जाएगा. लोकसभा चुनावों में सपा का प्रदर्शन खराब रहा था. पार्टी के नये फैसले को जनता के बीच खोये हुए विश्वास को पुन: हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लोगों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया हासिल कर रहे हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर संगठन को नये जोश के साथ पुन: खड़ा किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी घोषणा भी की है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






