सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय स्थित सरला इंटरनेशनल एकेडमी भीमापार सिद्धार्थ नगर में श्री कृष्ण जन्मो्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुयश जयसवाल ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला प्रधानाचार्य विलियम रिचर्ड ने छात्रों को बताया की श्री कृष्ण भगवान ने ६४ दिनो में समस्त वेदांश की शिक्षा संदीपनी मुनी से प्राप्त की श्री कृष्ण को भगवान को योगेश्वर भी कहा जाता है।
स.अ.शिशिर मिश्रा ने छात्रों को बताया की भगवान की भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन से छात्रों को सीख लेनी चाहिए।
विद्यालय में दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा १० के आशीष द्विवेदी,मनमोहन, राज, खालिद,यश शुक्ला आदि कक्षा ९ के नबील,सौरभ, चंड, याकूब, अली असगर, निखिल, आदि कक्षा ८ के अमित यादव,अनुराग मनी, दीपक, अंशुमान, अतीक, अमित बरनवाल आदि बच्चो ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा १० के आशीष एंड टीम को प्रथम तथा कक्षा ८ अमित एंड टीम को द्वितीय विजेता घोषित किया गया नर्सरी, एल के जी, यू के जी क बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराया गया कक्षा १ के रेयांश उपाध्याय, प्रज्ज्वल रमेश, सौम्या, अक्षरा, अमिता यादव आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अमित मिश्रा,अजय मिश्रा, राकेश कुमार, संतोष कुमार,इग्नेश टोप्पो,प्रियंकर, थॉमस, रीना द्विवेदी, निकहत परवीन, पुनीता त्रिपाठी, साबरीन परवीन, सुधा पांडेय,आयशा आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






