सिद्धार्थनगर/बांसी। बांसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जो अब तक आबकारी एवं मद्य निषेध कैबिनेट मंत्री के पद पर थे, उन्हें चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिए जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी में भारी संख्या में मिठाई का वितरण किया गया, और खुशी का इजहार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 500 मरीजों के बीच मिठाई का वितरण करने के उपरांत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि राजा जय प्रताप सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का कैबिनेट मंत्री बना देने से न केवल बांसी बल्कि सिद्धार्थनगर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, और उसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता कि राजा जय प्रताप सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा का मंत्री बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थनगर जिले के साथ बहुत बड़ा एहसान किया है। जिले की गरीब जनता को अब जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी, और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान डॉ. रतन शंकर चौधरी, डॉ. ओंकार नाथ जायसवाल समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी, मरीज और उनके तीमारदार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






