सिद्धार्थ नगर/खेसरहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देऊरी मुख्य सड़क से 300 मीटर दूर स्थित है। सड़क से स्कूल तक जाने के लिए मार्ग ही नही है। एक पगडण्डी है जिस पर पैदल ही चला जा सकता है। पगडण्डी को काटकर नाला बनाया गया है जिससे पूरे गाँव का पानी बहता है। अध्यापकों और छात्रों को यह नाली पार कर के स्कूल जाना पड़ता है। बारिश के दिनों में इस पगडण्डी पर पैदल चलना भी मुश्किल है। अध्यापकों को अपना वाहन गाव में किसी के घर खड़ा कर पैदल स्कूल तक जाना पड़ता है। स्कूल में वायरिंग हुई है लेकिन बिजली नही आती है। स्कूल का कनेक्शन हो चुका है एक बांस के सहारे केबल जुड़ा था जिसे जानवर तोड़ देते हैं सुचारू रूप से बिजली के लिए एक पोल की आवश्यकता है।
स्कूल के इ. प्र.अ. इकराम हुसैन खान ने बताया कि स्कूल तक आने के लिए रास्ता है ही नही, जिस मार्ग का प्रयोग हम कर रहे हैं वह दस्तावेजों में नाली के नाम से दर्ज है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






