सिद्धार्थनगर/बाँसी। सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नही मिल पा रहा है। मामला बाँसी के गौतम बुद्ध नगर मोहल्ले का है। यासमीन पत्नी मो जमील को प्रधानमन्त्री आवास के तहत 50000 एक क़िस्त 21 मार्च 2018 को मिली उसके बाद उसके खाते में एक भी पैसा आवास का नही आया। यासमीन ने सक्षम अधिकारी से बात की तो एक ही रटा रटाया उत्तर हर बार मिलता है कि आपका खाता संख्या गलत है। यासमीन का कहना है कि एक बार क़िस्त आ जाने के बाद खाता संख्या कैसे गड़बड़ हो सकता है। फिर भी अधिकारियों की बात मानकर उसने एक और खाता पूर्वांचल बैंक में खुलवाया और उसकी छाया प्रति सक्षम अधिकारी को दी लेकिन आज तक आवास की दूसरी क़िस्त नही प्राप्त हो सकी। यासमीन ने आजिज होकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






