सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आये दिन बिजली फाल्ट की समस्या से जूझ रहे अरजी ग्रामसभा के देवगह गाव के लोगो ने कहा है कि यदि विजली की फाल्ट समस्या खत्म नहीं होती है तो सामूहिक रूप से हम अपना कनेक्शन कटवा देंगे। लोगों का कहना है हफ्ते में पांच से छः दिन बिजली खराब ही रहती है। बार बार फोन करने के बाबजूद बिजली नहीं बनती। इस बिजली के रहने न रहने का कोई फायदा नहीं है। यदि एक दो दिन में सुधार नही होता है तो हम सब ग्रामवासी एक साथ कनेक्शन कटवाने हेतु जेई को ज्ञापन देंगे। मुन्ना शुक्ला, अवधेश शुक्ला, अक्षय शुक्ला, दिनेश, कृष्णदेव आदि लोगो में इस बात को लेकर रोष है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






