सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा कस्बे में बांसी-खलीलाबाद मुख्य सड़क के किनारे लगा ट्रांसफार्मर मौत की दावत दे रहा है। जमीन से महज 4 फिट पर चबूतरे पर रखा यह ट्रांसफार्मर आदि काल से इसी अवस्था में रखा है। कस्बे में आवारा पशुओं की भरमार है, कोई भी पशु कभी भी इसकी चपेट में आकार मर सकता है। सड़क किनारे लगे इस ट्रांसफार्मर से आम लोगो को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। बेलौहा कस्बे के निवासी मनोज कसौधन का कहना है कि यह मेरे घर के बगल में ही लगा है, अकसर इस ट्रांसफार्मर केसे से चिंगारी निकलती रहती है, जिससे किसी भी समय अनहोनी का भय बना रहता है।
इसी ट्रांसफार्मर से सड़क के दूसरी ओर हाई टेंशन तार भी गया है जिसके नीचे कोई जाली नहीं लगी अगर यह तार गिर गया तो कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है। एक दो बार सड़क पर कनेक्शन केबल गिरा भी है जिससे दो ब्यक्ति घायल भी हुए हैं। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
कस्बे के शैलेश पांडे, अरुण पांडे, विष्णुदेव पांडे, रामफेर, विशाल, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्णकुमार, आदि ने इस ट्रांसफार्मर को हटवाकर सुरक्षित जगह रखने की मांग की है।
विजली विभाग के खेसरहा के अभियंता एस. के. मौर्या का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में है जल्द ही ट्रांसफार्मर को या तो उपर कर दिया जायेगा या उसके चारो तरफ जाली लगवा दी जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






