उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। जिले में बारिश न होने से किसान काफी परेशान हैं। बदल उमड़ घुमड़ कर भी नही बरस रहें। समय रहते यदि बारिश नही हुईं काफी फसलें बर्बाद हो जाएंगी। तमाम किसान अपने खेतों में पम्पिंग सेट से पानी से भर रहे हैं, परंतु अभी से यदि इंद्र देव रुष्ट हो गये तो फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल खेतों की स्थिति यह है कि खेत चिटक चुके हैं। पूरे मंडल सहित जिले के किसान परेशान हैं। जिन किसानों ने निजी नलकूपों से महंगे डीजल डालकर धान में पानी चला दिया है वह छुट्टा पशुओं का निवाला बन जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






