सिद्धार्थनगर। इटवा। तहसील में चल रहे लक्ष्मी पैथॉलजी का हकीकत आज खुल कर सामने आ गया। यहाँ के आस पास के लोग परेशान होकर पैथॉलजी में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य पैथोलॉजी के कार्यों से यहाँ की जनता ऊबकर इसकी शिकायत एस•डी•एम• इटवा से किया। जिसे संज्ञान में लेते हुए यस डी एम इटवा त्रिभुवन प्रसाद मौके पर जांच के लिए पहुँचे तो पैथालॉजी का शटर बंद मिला। आस पास के लोगो से पूछने पर पता चला कि आज सुबह से ही पैथॉलजी खुला ही नही। दूरभाष से भी संपर्क नही हो पा रहा है। और वहां मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि ऐसे कई पैथॉलजी व अल्ट्रासाउंड सेन्टर यहां अवैध रूप से अपना जाल बिछा रखे है। और जनता से मनमानी पैसे ऐंठ रहे है। हैरत इस बात की है जब भी कोई छानबीन होती है तो इसका पता उन्हें पहले से ही लग जाता है और वे अपना शटर डाउन कर मौके से फरार मिलते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






