सिद्धार्थनगर। नौगढ़। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील नौगढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस ) का आयोजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह उपस्थित रहें। तहसील दिवस में आये जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया, एवं सम्बंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए | तहसील दिवस में कुल 117 प्रार्थना–पत्र प्राप्त हुए जिसमें 06 प्रार्थना-पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया, शेष 111 प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष/अधिकारी को जो तहसील दिवस में मौजूद थे गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त तहसील दिवस में एस0डी0एम0 नौगढ़, क्षेत्राधिकारी सदर व सदर सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं नौगढ़ तहसील के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें विभाग से सम्बंधित मामलों को राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि मामलों का निस्तारण निष्पक्ष तरीक़े से होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






