सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास इण्टर कॉलेज में सम्मान सभा का आयोज किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रकाश सिंह ने 15 अगस्त को घोषणा की थी की प्रत्येक वर्ष प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में आज विकास कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाली छात्रा मधु पांडेय को 1000 रूपये का चेक प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह ने दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये छात्र देश के भविष्य हैं। हमें इनका उत्साहवर्धन करते रहना है। छात्रा मधु ने हाइस्कूल परीक्षा में 87.8 प्रतिशत अंक हासिल कर हमारे कॉलेज का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर रविंदर कुमार सिंह, दिनेश मणि त्रिपाठी, अवधनाथ, मनोज, गुरुचरण, आरिफ, हनुमान पांडेय, आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






