अयोध्या। मनमाना किराया वसूली को भाकियू ने सौंपा मांगपत्र
भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल क्षेत्र में शासन की मंशा के विपरीत टेम्पो चालको द्वारा मनमानी किराये को लेकर भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने एसडीएम रुदौली को सोमवार को फिर ज्ञापन सौपा है।
ज्ञात हो कि भेलसर रुदौली मार्ग पर चलने वाले टेम्पो में टेम्पो चालक दस से ग्यारह सवारी तक बैठाते है तथा उनसे चार किमी का दस रुपये वसूला जाता है। जिसके विरोध में भाकियू
यूनियन के नेता दिनेश दुबे ने कि0यू0 कार्यकर्ताओ के साथ तहसील से लेकर आरटीओ कार्यालय का घेराव किया उसी क्रम में शनिवार को कोतवाली रुदौली में थाना दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे,एआरटीओ वीके अस्थाना,सन्त देव सिंह,एसडीएम ज्योति सिंह व कोतवाल विश्व नाथ एवं टेम्पो चालको/मालिको मध्य तय किराया लेने की बात हुई थी कि एक किमी से 5 किमी तक 5 रुपया व 5 किमी से 8 किमी तक 8 रुपया लिया जाएगा लेकिन मामला तय हो जाने के बाद अभी भी टेम्पो चालक मनमानी किराया वसूल रहे है। भाकियू ने मामले का हल मंगलवार तक न निकलने पर बुधवार को आरटीओ कार्यालय के घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बंध में एसडीएम ज्योति सिंह ने बतायाकि भाकियू का मांग पत्र मिला है मामले का निस्तारण करने के लिए आरटीओ अयोध्या व कोतवाल को पत्र भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






