कानपुर। सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार व उनके भाई आशुतोष की हुई हत्या के मामले में आज कानपुर प्रेस क्लब ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस घटना के खिलाफ पत्रकारों ने आक्रोश प्रकट किया। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि इस दोहरे हत्याकांड से पत्रकार समाज में काफी रोष व्याप्त है। इसके पूर्व भी पत्रकार साथियों के साथ कई जगह मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। बीते वर्ष कानपुर में एक पत्रकार साथी की हत्या तक हो गई, लेकिन न्याय न मिल पाने के कारण अराजक तत्वों और माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिस कारण आए दिन पत्रकारों साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान पत्रकारों ने हत्यारो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मृतक पत्रकार आशीष के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, जीविका चलाने हेतु घर के किसी एक सदस्य को नौकरी, और आशीष की घायल मां उर्मिला का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाने की मांग की। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर मांग की। इस दौरान कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, उपाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल, हनुमंत सिंह, इब्ने हसन जैदी, मोहित वर्मा, अजय पत्रकार, मोहम्मद इरफान, रमन गुप्ता, के के साहू, फुरकान खान, फरहान खान, आमिर सोलंकी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विवेक पाण्डे, अखलाख अहमद खान, उपेन्द्र अवस्थी सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






