सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास खंड के सकारपार क्षेत्र में छुट्टा पशुओ ने तांडव मचा रखा है। क्षेत्र के किसान लालजी, दुर्गेश, हरिप्रशाद, बसन्त, उमेश, दुर्गेश मिश्रा आदि ने बताया कि विशुनपुर, सिसहनिया, मटियरिया, सेमरा, पिपरा फरदंग, सकारपार आदि गावों के किसान रात भर जाकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। झुण्ड के झुण्ड पशु जिस खेत में भिड़ जाते हैं, खेत को साफ कर देते हैं। किसान एक गाव से दूसरे गाव और दूसरे गाव के लोग तीसरे गाव में पशुवों को खदेड़ते रहते हैं। किसानों की नींद हराम हो गई है। इस बात को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है कि गौशाला में इन पशुवों को क्यो नही छोड़ा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






