सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बिजली की अघोषित कटौती से क्षेत्र के लोगो में काफी आक्रोश है। बिजली रात में हर 10 मिनट पर काट जाती है और घंटो बाद आती है। इस उमस भरी गर्मी में बिजली के भारी कटौती से लोगों की रात की नींद गायब हो गई है। बेलौहा कस्बे के पवन मिश्र, अखिलेश, पप्पू, अमित पांडेय, अम्बिका पाठक, शैलेश, विशाल, रामसुभग, रामशंकर आदि का कहना है कि बिजली रहना न रहना सब एक बराबर है, कुल मिलाकर हमें पर्याप्त बिजली नही मिल पा रही है। रात में बिजली की जरुरत ज्यादा रहती है, उस समय बिजली की इतनी कटौती होती है कि रात में चैन से सोना मुश्किल है।
कसबे में तो कुछ गनीमत है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और खराब हैं। गावों में तो कोई शेड्यूल ही नही है। कब बिजली आएगी और कब जायेगी कोई पता ही नही। दिन में 15 से बीस बार बिजली आती जाती है। क्षेत्र के अमित, योगेश, रिंकू, रामधनी आदि का कहना है कि बिजली की हालत में यदि सुधार नही हुआ तो हम आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






