सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास खंड खेसरहा के मीटिंग हाल में प्रिया सॉफ्ट-पी एफ एम एस के ऑनलाइन भुगतान प्रणाली पर एकदिवसीय प्रशिक्षण समस्त ग्राम सचिवों को दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह और डी.पी.एम रविकांत दुबे के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि सचिव हर हाल में ऑनलाइन भुकतान प्रणाली को ही अपनाए, जिससे की कार्य में पारदर्शिता आ सके। यही शाशन की भी मंशा है। डी पी एम रविकांत दूबे ने प्रशिक्षण ने दौरान बताया कि समस्त सचिव वर्ष 2018-2019 की वर्क पुस्तिका सहित जुलाई तक की डे बुक व माह बुक पूरा कर लें। समस्त भुकतान अब ऑनलाइन ही होना है। जिसमे मेकर के रूप में ग्राम पंचायत सचिव व चेकर के रूप में ग्राम प्रधान होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत महमूद अली सहित समस्त सचिव गण और समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






