वाराणसी। यूपी के वाराणसी में गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों की सीढ़ियां डूब रही हैं. हालात ये हैं कि गंगा के पानी ने घाटों के किनारे बने छोटे मंदिरों को भी आगोश में लेना शुरु कर दिया है. वैसे तो पूरे देश भर की नदियां इन दिनों उफान पर हैं और देश के अलग अलग हिस्सों से लगातार बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं. राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश तक से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल को दहला देने वाले हैं. गंगा नदी का जललस्तर भी बढ़ रहा है और वाराणसी में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. यहां नाव चलाने वाले सुनील ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण नाव संचालन में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पानी बढ़ने पर लोग यहां आते नहीं हैं और ऐसे में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है. ऐसी स्थिति में प्रशासन नाव संचालन बंद करा देता है. वाराणसी में गंगा का सामान्य जल स्तर 66.599 सेंटीमीटर रहता है. गंगा 71.262 सेंटीमीटर के जल स्तर को पार करने पर खतरे के निशान पर होती है. वाराणसी में पैंतीस साल पहले 1978 में गंगा ने 73.901 सेंटी मीटर के जलस्तर पर पहुंच कर अपना रौद्र रूप दिखाया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






