सिद्धार्थनगर/बाँसी। क्षेत्र के बेलगड़ा चौराहे पर स्थानीय गांव के एक युवक की अगुवाई में दिन- दहाड़े गांव के कुछ अन्य युवकों के सहयोग से मोटर साईकिल से तिलौली चौराहे की ओर से बांसी की ओर जा रहे फरेन्दा निवासी युवक की जमकर पिटाई की गई। यही नही घटना का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे पत्रकार ने जब पिटाई करने वालों का विरोध किया तो पिटाई कर रहे उग्र युवक पत्रकार से हाथापाई पर आमादा हो गये। घटना शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के करमहिया निवासी 70 वर्षीय जगदेव अपने नाती राजकुमार के साथ साइकिल पर पीछे बैठकर बाजार करने महोखवा चौराहे पर जा रहे थे कि पीछे से बांसी की ओर ही जा रहे एक बाईक सवार युवक ने साईकिल में टक्कर मार दी जिससे साईकिल पर पीछे बैठे जगदेव सड़क पर गिर पड़े तथा बाईक के अनियन्त्रित होने से बाईक सवार युवक भी गिर पडा।
बताया जाता है कि युवक के गिरते ही चौराहे पर मौजूद एक स्थानीय युवक की अगुवाई में कई युवकों ने गिरे हुए बाईक सवार पर हमला बोल दिया। मौके पर पहुंचे दैनिक के एक पत्रकार ने जब घटना का जायजा लेने का प्रयास किया तो आक्रोशित युवकों ने पिटाई कर रहे युवक को छोड़ कर पत्रकार से ही हाथापाई करने पर आमादा हो गये।
। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बांसी पुलिस ने पत्रकार की निशानदेही पर बेलगड़ा निवासी तुफैल अहमद पुत्र हाकिम अली तथा तिलौली निवासी संदीप पाठक पुत्र इंद्र देव पाठक को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक पत्रकार द्वारा घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर कोतवाली में दे दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






