सिद्धार्थनगर/खेसरहा। क्षेत्र के सिरसिया चौबे के कोटेदार अशोक कुमार द्वारा गल्ला लेने आये संदीप को पीट दिया गया। उक्त घटना 14 अगस्त दोपहर करीब 12 बजे की है। जिसके सम्बन्ध में कोटेदार के विरुद्ध खेसरहा थाने में एन सी आर दर्ज कर लिया गया है। 14 अगस्त को कोटेदार अशोक कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर राम सेवक यादव के मौजूदगी में गल्ला वितरित कर रहे थे। संदीप गल्ला लेने आये तो कोटेदार द्वारा 35 किलो गल्ला के स्थान पर 30 किलो गल्ला दिया गया। आरोप है कि विरोध करने पर कोटेदार अशोक कुमार और उनके घर वालों ने संदीप को मारा जिस पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने स्वमं खेसरहा थाने पर सूचना दी।
सप्लाई इंस्पेक्टर राम सेवक यादव से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि मैं थोड़ी दूरी पर जाच कर रहा था, तभी अचानक किसी बात को लेकर मार पीट हो गई। मेरे द्वारा ही पुलिस को सुचना दी गई, जिस पर थाना मुकामी पर कोटेदार के विरुद्ध एन सी आर दर्ज कर लिया गया। जल्द ही कोटेदार अशोक कुमार का कोटा ससपेंड कर दिया जाएगा।
उक्त घटना को लेकर 16 अगस्त को सिरसिया गाँव प्रधान शैलेंद्र कुमार चौधरी, धरमराज चौधरी, कौशलेंद्र राय, प्रभाकर राय, नबी हुसैन चौधरी, हरिकेश राजभर, बजरंगी चौबे आदि के लोगो ने बाँसी उपजिलाधिकार प्रबुद्ध सिंह से शिकायत की एवं ज्ञापन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






