लखीमपुर खीरी| के नेशनल हाइवे पर उचौलिया गुरुद्वारा के निकट डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इसमें 24 से अधिक सवारियां घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें उपचार के लिए डाक्टरों के पास ले गये। जनपद सीतापुर के कस्बा अकबर लहरपुर से पानीपत जा रहीं सवारियो से भरी डबल डेकर बस संख्या (यूपी 51 एटी 2234) उचौलिया कस्बे से पहले गुरुद्वारा के निकट एक ट्रक में पीछे से घुस गई। इसमें योगेन्द्र सिंह पुत्र अमरपाल व कल्लू सिंह निवासी रमुआपुर थाना पिसावा जिला सीतापुर, साबिरा पत्नी इमामुद्दीन निवासी लहरपुर, मुख्तार पुत्र साविर अली अपनी पत्नी अविदा बानों, दस वर्षीय पुत्री रोशनी पुत्र अरबाज व अबताभ निवासी पारा थाना इमलिया सुल्तानपुर, शौकत अली पुत्र रूकमान पत्नी किशोर जहां निवासी लहरपुर, मोहब्बत अली पुत्र सैयद अली पत्नी रासिदा खातून, अपने पुत्र (8), आसिफ (2), तालिफ निवासी पिसावां, इनायत पुत्र सरीफ खान निवासी पिपरी थाना तालगावं, इस्लामुद्दीन पुत्र शान मोहम्मद निवासी डैन नगर, समीम बानों पत्नी रियाजुद्दीन अपनी पुत्री जीनत, मुस्कान और पुत्र दिलशाद निवासी इमलिया सुल्तानपुर जख्मी हो गए। इसके अलावा अरुण कुमार पुत्र राम औतार अपनी पत्नी सुमन पुत्री पायल, पुत्र अंशू निवासी कचौरा थाना माहोली और सर्वेश गुप्ता पुत्र भीखमलाल अपनी पत्नी प्रिया और पुत्र शिवा, पुत्री कोमल और 3 वर्ष का पुत्र निवासी महोली सभी सवारिया जनपद सीतापुर की थीं, जो पानीपत जा रहीं थीं। अचानक उचौलिया गुरूद्वारा के निकट ट्रंक मे पीछे से घुस गयीं जिसमें सभी सवारिया सीट से टकरा कर घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सवारिया को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाला गया जो उपचार के बाद अपने अपने गंतव्य को चले गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






