सिद्धार्थनगर। एन.आई.ओ.एस. संस्थान से डीएलएड करने के पाश्च्चात अप्रशिक्षत अध्यापक अब अपने आपको प्रशिक्षित मान चुके हैं। लेकिन जब तक डिग्री नहीं प्राप्त हो जाती तब तक अपने आप को प्रशिक्षित नही माना जा सकता। इसी बात को लेकर एन.आई.ओ.एस से डीएलएड कर चुके तमाम अध्यापकों के मन में संसय की स्थिति बनी हुई है। डिग्री कब आएगी, कहाँ आएगी, इन तमाम सवालों को लेकर उपापोह की स्थिति है।
आपको बता दें कि एनआईओएस संस्थान से अप्रशिक्षित शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ऑनलाइन आवेदन के साथ कार्यशाला और प्रशिक्षण के लिए स्टडी सेंटर अलॉट किया गया। प्रशिक्षण भी पूरा हो गया। कुल चार सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद कोर्स कम्पलीट हुआ। प्रत्येक सेमेस्टर की ऑनलाइन मार्कशीट भी जारी हुई। लेकिन अभी तक प्रामाणिक मार्कशीट नही मिली है। मार्कशीट ऑनलाइन वाली ही मान्य रहेगी या ओरिजिनल आएगी इस बात को लेकर भी भ्रम की स्थिति है। बात डिग्री की आई तो, एक स्टडी सेंटर चौधरी राम मिलन स्मारक इंटर कॉलेज जो की जिले के घुमची में स्थित है, के संचालक विजय बहादुर चौधरी ने बताया कि अभी हमें डिग्री के संबंध में कोई जानकारी एन आई ओ एस संस्था से प्राप्त नही हुई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि डिजिटल साइन की हुई ऑनलाइन डिग्री ही आएगी, लेकिन ये सब अफवाह है। आगे उन्होंने बताया कि डिग्री के संबंध में जैसे ही हमें कुछ सूचना मिलती है हम हमारे यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त किये शिक्षकों को जरूर सूचित करेंगे।
उपेंद्र चतुर्वेदी, आर एल पांडेय, कुलदीप दूबे, अंसारुल्लाह, अनिल पांडेय, मुस्ताक अली, मो आजम, श्रुति सेन त्रिपाठी, कविता त्रिपाठी, किरण पांडेय आदि लोगो ने स्टडी सेंटर चौधरी राम मिलन स्मारक इंटर कॉलेज से प्रक्षिक्षण प्राप्त किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






