उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत क्षेत्र के एकल विद्यालयों की टीचरों ने मंगलवार को कोतवाली जाकर कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों को राखियां बांधीं। एकल विद्यालय संच प्रमुख सुनीता ने लक्ष्मी, कल्पना, नंदिनी और कविता आदि तमाम टीचरों के साथ कोतवाली जाकर कोतवाल दीपक शुक्ल, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, एसआई प्रेमचंद्र गौतम और सिपाही मृत्युंजय पांडे, अशोक वर्मा सहित अन्य प ुलिसकर्मियों को राखी बांधी। पुलिसकर्मियों ने भी उन सभी को साड़ी व दक्षिणा देकर विदा किया। इस दौरान एकल विद्यालय प्रमुख अजय जायसवाल, अमर सिंह, पंकजव बालगोविंद आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






