आप को बता दें तहसील गोला के ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत वजीर नगर के ग्राम महराजनगर में तैनात सफाई कर्मी विगत कई माह ओं से सफाई कार्य करने हेतु गांव में नहीं पधारे इस बाबत जब ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई पर शिकायत की तो सफाई कर्मी और जिम्मेवार ओने खाऊ कमाऊ नीति के चलते झूठी आख्या माननीय मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर दी अब ऐसे में सवाल ये उठता है माननीय मुख्यमंत्री ने जो जनसुनवाई पोर्टल शुरू किया था उस पर की गई शिकायतों पर भी जिम्मेवार अमल नहीं कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया शिकायत करने के बाद कई बार फीडबैक के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन तो आया पर निस्तारण आज तक नहीं हुआ सफाई कर्मी ने ग्रामवासियों के झूठे हस्ताक्षर बनाकर संबंधित अधिकारियों को पेश करके झूठी आख्या लगवा दी ना तो आज तक गांव की स्थिति देखने आए नाही पेश की गई आख्या की जांच पड़ताल की गई यह आख्या सही है या झूठ उल्टा शिकायतकर्ता को देख लेने की धमकी दी जा रही है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि
क्या जनसुनवाई पर शिकायत कर के निस्तारण प्राप्त किया जा सकता है?
जिमेवार क्यो नही आज तक मौके का मुआयना करने आये?
क्यों जिसके खिलाफ शिकायत थी उसी को आख्या बनवाने के लिए दी गयी?
क्यों झूठी आख्या लगाई गई?
क्यो सफाई कर्मचारियों को अपने दायित्व का ध्यान नही है?
क्या ये इस सफाईकर्मी को किसी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है?
अब देखना ये है कि इस सफाई कर्मी के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






