भाकियू की बैठक रविवार को विलोबी मैदान में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष बाबा सर्वजीत सिंह ने बैठक में सबसे पहले तीन तलाक बिल, धारा 370 को समाप्त करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार के यह काम सराहनीय हैं। वहीं सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं की ओर देखकर इनका निस्तारण करना चाहिए। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, शौचालय निर्माण, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, बिजली आपूर्ति, रोड निर्माण आदि पर सरकार को फोकस करना चाहिए। जिससे किसानों की समस्याओं का निस्तारण हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले के निवासी और जिले में ही तैनात रहने वाले अधिकारियों का तबादला किया जाए। इस दौरान जसवंत सिंह, रमेश चन्द, सर्वेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार आदि ने संबोधित किया। बैठक में चन्द्रप्रकाश, ब्रजेश कुमार, शुभम मित्तल, परशुराम, अमित कुमार, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






