सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बीआरसी परिसर में अनुदेशकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुदेशक ब्लॉक अध्य्क्ष दिलीप कुमार ने की। बैठक में अनुदेशकों के चार माह के बकाया मानदेय को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही अभी तक ब्लॉक सहित पूरे जिले का रिन्यूअल नही किया गया, इस पर भी अनुदेशक नाराज दिखे। बैठेक में अनुदेशक रामशंकर, बुद्धिराम, जितेंद्र, अमित पांडेय, वरुण, सत्येश आदि शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






