सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व मंत्री योगेंद्र पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा को पत्र सौंपा। पत्र में लिखा है कि बिना स्पष्टीकरण लिए किसी भी अनुपस्थित अध्यापक का वेतन नही रोका जाय। साथ ही अभी तक जितनी कार्यवाई की गई है, उन्हें समाप्त किया जाए। नवनियुक्त अध्यापकों का जल्द एरियर भुगतान किया जाए, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए भी मांग किया। सभी तरह के अवकाश जैसे प्रसुतावकाश, गर्भपात, चिकित्सीय और बाल्यकाल देखभाल आदि ससमय स्वीकृत किया जाए। जीपीएफ पासबुक अद्यतन पूर्ण किया जाए। साथ ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में चयनित उम्मीदवारों की काउंसिलिंग शीघ्र करते हुए पदस्थापन किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया था परंतु अभी तक उनके कान पर जूं नही रेंगा, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर जल्द इन समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो संगठन 20 अगस्त को व्यापक आंदोलन छेड़ेगा। इस दौरान अरुण सिंह, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्रा, रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, द्विजेन्द्र पांडेय, अशोक कुमार, रामशंकर पांडेय, सुभाष वरुण आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






