सिद्धार्थनगर/ खेसरहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़जा के स्कूल की दीवार अराजक तत्वों ने गिरा दी। जिसके सम्बन्ध में विद्यालय के अनुचर राकेश कुमार ने ग्राम प्रधानप्रतिनिधि के माध्यम से सकारपार चौकी पर अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। मौके पर चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र मिश्रा नही थे पूछने पर पता चला खेसरहा थाने पर मीटिंग हेतु आये है। फ़ोन से वार्ता के क्रम में इंचार्ज ने बताया कि अभी मुझे जानकारी नही है चौकी पर पहुचने पर यदि तहरीर मिली रहेगी तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अनुचर ने बताया कि स्कूल का थोड़ा हिस्सा खुला था जिसे कुछ लोगो ने रास्ता बना लिया था। कुछ दिन पहले ही इसे बंद किया गया था। शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुला तब दीवार गिरी मिली। स्कूल के बाहर कुछ अराजक तत्व आकार बैठेते थे और इसी रास्ते आते जाते थे। बार बार मना करने पर भी नही मानते थे इसी लिए दीवार चालकर रास्ते को बंद कर दिया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






