सिद्धार्थनगर। जिले के शिक्षकों के सैलेरी अभी तक नही आ सकी। कारण है नेटवर्क का फेल होना है। नेटवर्क बीते तीन दिनों से नही है जिसके कारण सैलेरी ट्रेज़री से पोस्ट नही हो पा रहा है। पता चला है कि बीएसएनएल का केबल कही कट गया है। शिक्षक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शुक्रवार तक अगर सैलेरी नही आई तो शनिवार को सेकंड सैटरडे का अवकाश, फिर संडे और सोमवार को बकरीद ही है।
आज प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनधि मंडल ने नेटवर्क की समस्या को लेकर SDO दूरसंचार विभाग, एवं जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर को पत्र लिख कर अवगत कराया। संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने SDO दूरसंचार विभाग सिद्धार्थनगर से मुलाकात भी की। उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए केबिल को जोड़ने तथा नेटवर्क की समस्या का समाधान करने के लिए सम्बंधित कर्मचारियों को काम पर लगाया गया। और साथ ही शाम तक नेटवर्क की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ट्रेजरी में नेटवर्क आते ही वेतन सम्बंधित के खातों में पोस्ट हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






