सिद्धार्थनगर/खेसरहा। भड़सर गाँव जो की ग्राम सभा अरजी में स्थित है आज भी तमाम सुविधावों से महरूम है। आज इस गाव में सड़क नही बनी। लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं। मुख्य मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित इस गाव में जाने के लिए एक टूटी फूटी कच्ची सड़क है, जिस पर पैदल ही चला जा सकता है। बारिश हो जाने पर इस सड़क पर चलना बेईमानी होगी। बाकी चार पहिया आज तक इस गाँव ने नही जा सका है। सरकारी महकमा इस गाँव की सुध लेने वाला नही है। इस गाव के लोग अपने आप को सरकार से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अभी दो वर्ष पूर्व ही इस गाँव में बिजली लगी है। गाव में सरकारी स्कूल भी नही है। गाव के बच्चे आज भी दूसरे गाव में पढ़ने के लिए जाते हैं। सड़क में पानी भर जाने पर बच्चों को पानी में से होकर दूसरे गाँव स्कूल जाना पड़ा है ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा। गाव की आबादी लगभग 600 के आस पास है। गाव में किसी की शादी हो तो बरात को 1 किलोमीटर पैदल चलकर गाव तक आना पड़ता है। गाव के रमजान अली का कहना है कि मैंने सरकारी दूकान पर गेहूं बेचा था, लगभग 20 कुंटल गेहूं मुझे ढोकर सड़क पर लाना पड़ा फिर ट्राली में लाकर क्रय केंद्र तक गया। बारिश के दिनों मे कच्ची सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि लोगो को पानी में से होकर मुख्य सड़क पर आना पड़ता है। गाव के रमजान अली, इस्लाम, अब्दुल कादिर, नासिर अली, मो याकूब आदि लोगों ने मिट्टी पटाने का कार्य सड़क पर एक दो बार हुआ है, लेकिन मिट्टी पाटने से सड़क सही नही हो सकती जब तक यह पक्की न बन जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






