सिद्धार्थनगर/उस्का। थानाध्यक्ष उसका बाजार अंजनी कुमार राय द्वारा रात्रि गश्त के दौरान रात्रि में समय करीब 02.45 बजे 2 चोरों को एक अदद पैम्पिंग सेट व एक अदद टैम्पू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मो0 जावेद पुत्र स्व0 अब्दुल्लाह साकिन सोहांस दरम्यानी टोला विशुनपुर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा दाखिला तहरीर के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 141/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम- पता इरफान पुत्र स्व. मजनु साकिन हनुमानगढ़िया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर,अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सत्तार सा. सुकरौली थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी का विवरण-
चोरी की एक अदद पैम्पिंग सेट,मय एक अदद टैम्पू
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण निम्न है
श्री अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष, कामेश्वर सिंह उ.नि.,मुख्य आरक्षी दीनानाथ,मुख्य आरक्षी राकेश पासवान,मुख्य आरक्षी त्रिपुरारी उपाध्याय,आरक्षी शैलेश कुमार शर्मा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






