सिद्धार्थनगर/खेसरहा। । विकास खंड खेसरहा स्थित मरवटिया बाजार से बेलौहा बाजार तक पैदल काँवर यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शिवसागर, अजय, आदि के नेतृत्व में निकाली गई। श्रद्धालु मरवटिया बाजार से नाचते गाते गाजे बाजे के साथ पैदल ही बेलौहा बाजार तक आये। रामसागर, शिवसागर,लगन पासवान आदि ने बताया कि बेलौहा से हम सुल्तानपुर तक गाडी से जाएंगे फिर सभी काँवर लेकर सुल्तानपुर से देवघर की यात्रा पैदल ही करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






