सिद्धार्थनगर/खेसरहा। खेसरहा विकास खंड स्थित भकहाँ प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण किया गया। ड्रेस पाकर नवनिहालों के चहरे प्रसन्ता से खिल उठे। बच्चों ने रोज पहनकर आने का वादा भी किया। प्रधानप्रतिनिधि गणेश राय ने इस अवसर पर बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा और देश तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अबु बकर, एसएमसी अध्यक्ष राम लगन प्रधानप्रतिनिधि गणेश राय आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






