लखीमपुर खीरी| के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर में बांस काटने को लेकर दो पड़ोसी आपस में मारपीट करने लगे। दोनों में झगड़ा होते देखकर एक पक्ष की बुजुर्ग महिला दोनों के बीच आकर समझाने बुझाने लगी। इसी बीच पड़ोसी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और सिर पर डंडा मार दिया। जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद दोनों पक्ष मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके के गांव सुजानपुर निवासी राजेन्द्र और राकेश के बीच बांस काटने को लेकर मारपीट होने लगी। जब राजेन्द्र की मां शिवसत्ता (70) ने दोनों को झगड़ा करते देखा तो वह बीच बराव करने आ गई। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसी राकेश ने बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया। जब वह गिर गई तो राकेश ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। जिससे बुजुर्ग शिवसत्ता की मौके पर ही मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद आरोपी राकेश मौके से फरार हो गया। नागपंचमी मनाने अपने मायके आई मृतका की बेटी शर्मा पत्नी केशव राम निवासी अग्घरा मजरा गुलरिया तालुका अमेठी ने कोतवाली में सूचना दी। सूचना पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा और सीओ अभिषेक प्रताप ने ग्रामीणों से बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अभिषेक प्रताप ने बताया कि महिला के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही मिलें हैं। मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






