लखीमपुर खीरी| जिले के मोहम्मदी-शाहजहांपुर रोड पर गांव खजुहा मोड़ के पास नाचते हुए कांवड़ियों को एक तेज गति की कार ने रौंद दिया जिससे तीन कांवड़िये जख्मी हो गए। इस घटना से कांवड़ियों ने हंगामा काटा तो मोहम्मदी इंस्पेक्टर संजय त्यागी तीनों कांवड़ियों को मोहम्मदी सीएचसी लाए जिसमें एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो को शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर के बाला तिराहा निवासी शिवम (19), विकास (18) अपनी बाइक से कांवड़ चढ़ाने गोला आ रहे थे। उनके अन्य साथी मैजिक और साउंड सिस्टम के साथ चल रहे थे। जैसे ही इनका दल मोहम्मदी- शाहजहांपुर रोड पर ग्राम खजुहा के निकट पहुंचा तो शिवम और विकास बाइक से उतरे और डांस करने लगे इन्हे देख मैजिक पर चल रहे अमन (21) भी मैजिक से उतर कर इनके साथ डांस में शरीक हो गए। इतने में मोहम्मदी की ओर से आ रही एक कार ने इन तीनों को रोंद दिया। जिसमें ये जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर मोहम्मदी और पसगवां पुलिस मौके पर पहुंची।
उन्होंने कांवडियों को समझाया इंसपेक्टर संजय त्यागी ने तीनों घायल कांवडियों को मोहम्मदी सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलो को शाहजहांपुर रेफर कर दिया। शिवम कक्षा 12 का छात्र था जो पहली बार कांवड़ लेकर गोला आ रहा था। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। पिता राधे श्याम, मां विद्या देवी, बडे भाई जितेन्द्र, धर्मेन्द्र बहनें सोनी, शिवानी का रो रो कर बुरा हाल है। पसगवां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार को अपने कब्जे में ले ली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






