सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा से देवगहगाँव जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल है। सड़क जगह जगह टूटी है। यह सड़क देऊरी, अरजी, देवगह से होते हुए धर्मसिंहवा तक जाती है। इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं। इस मार्ग पर स्कूल वाहनो का भी आना जाना लगा रहता है। मार्ग के जगह जगह टूटे होने के कारण स्कूली वाहनो और आम लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। देऊरी के अशहद, विशाल पांडेय, बल्लू पांडेय आदि का कहना है कि जब से यह सड़क बनी है आज तक मरम्मत नही हुई। कुछ दिन पहले लगभग 2 किलोमीटर बेलौहा से ढुढनी तक सड़क को पुनः बनाया गया बाकी सड़क ज्यों का त्यों छोड़ जिम्मेदार चैन नींद सो रहे हैं। देवगह के देवराज शुक्ल, कृपांशंकर, दिनेश आदि लोगों के बताया कि यह सड़क हमारा मुख्य मार्ग है लेकिन आजादी के 73 साल बाद भी गाव तक पूर्ण रूप से पक्की सड़क नही है। देवगह गाँव से लेकर 200मीटर तक अभी भी खंडजा ही बिछा है बाकी कहने के लिए 200 मीटर बाद पक्की सड़क है जो की गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। क्षेत्र के लोगो ने जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






