लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्र हैदराबाद के किरतापुर गांव में प्रेमी युगल का प्यार परवान चढ़ गया। दोनों के परिजनों की मौजूदगी में शादी करा दी गई। दोनों परिवार यह रिश्ता हो जाने पर खुश हैं। क्षेत्र के किरतापुर निवासी दाताराम की बेटी का मितौली थाना क्षेत्र के खमरिया निवासी जसकरन लाल वर्मा के पुत्र कपिल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कपिल का उसके गांव अक्सर रिस्तेदारी में आना जाना था।
बताया जाता है कि युवती ने बुधवार की रात फोन कर अपने प्रेमी को कमरे में बुला लिया। इसकी आहट पाते ही परिजन सजग हो गए। शोर मचाया तो आस पास के लोग जमा हो गए। ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे। बखेड़ा खड़ा हो गया। सूचना कपिल के परिजनों को भी रात में दी गई जो किरतापुर पहुंच गए। बताते हैं कि रात भर दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली। आखिरकार दोनों पक्ष सहमत हो गए और अजान के मंदिर में लाकर दोनों की शादी करा दी गई। इसमें प्रधान अशोक वर्मा, खमरिया के प्रधानपति चन्द्रशेखर वर्मा, पंकज, सर्वेश वर्मा बराती बने।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






