सिद्धार्थनगर/खेसरहा। सरकार ने शौचालय तो बनवा दिया लेकिन इनका प्रयोग हो रहा है कि नही यह जानना हो तो क्षेत्र स्थित देऊरी गाँव में आकर देखा जा सकता है। विकास खंड से महज 3 किमी की दूरी पर यह गाव स्थित हैं। खुले में शौच पर प्रतिबंध लगाने की के लिए सरकार कितना भी प्रयास कर ले लेकिन सरकार का सारा प्रयास इस गाव में आकर विफल हो जाता है। क्षेत्र के देऊरी गाँव में सड़क किनारे लोग खुले में शौच जाते हैं जबकि गाव में लगभग हर घर शौचालय बना है। इस गाँव के सड़क से गुजरने वाले लोगो को नाक बंद करके जाना पड़ता है। जरा भी अगर सड़क से उतर के पटरी पर जाना हुआ तो गन्दगी से सन जाना पड़ता है। इस सड़क के किनारे इतनी गन्दगी है कि लोगो का मन खिन्न हो जाता है। देऊरी गाँव के अशहद अली, विशाल पांडेय, बबलू पांडेय, रहमत, इरसाद, आदि का कहना है कि गाँव में कुछ लोग है जो कहने पर भी नही मानते और शाम ढलते ही सड़क किनारे खुले में शौच जाते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






