सिद्धार्थनगर। थाना खेसरहा में किया गया समाधान दिवस का आयोजन उत्तर प्रदेश / खेसरहा / सिद्धार्थनगर | 6 years ago | 497 views Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ उत्तर प्रदेश / खेसरहा / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्टखेसरहा। आज खेसरहा थाने पर थानाध्यक्ष राम आशीष यादव के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जसमें में एक का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।