सिद्धार्थनगर/खेसरहा। उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ खेसरहा ईकाइ ने खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को ड्रेस वितरण संबंधी ज्ञापन दिया। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण करुणाकर त्रिपाठी ने बेखौफ खबर को बताया कि ब्लॉक के जूनियर स्कूलों में अभी पिछले वर्ष 2018-2019 के निःशुल्क ड्रेस की बकाया धनराशि 50 प्रतिशत नही आई है जबकि अन्य ब्लॉकों में पिछले ही वर्ष धनराशि आ चुकी है।
संघ के मंत्री शैलेंद्र नाथ त्रिपाठी के अनुसार एक ही जनपद में भेदभाव पूर्ण व दोहरे व्यवहार से जूनियर के अध्यापक बहुत परेशान हैं। जिन फार्मो ने ड्रेस वितरण किया है बार बार बकाया धनराशि की मांग कर रहे है।
ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ पांडेय का कहना है इस वर्ष अधिकारी जल्द से जल्द ड्रेस वितरण करने को कह रहे हैं,जब तक फर्म को पिछले बकाया नही हो जाता तब तक इस वर्ष ड्रेस कैसे क्रय किया जाय, इस बात को लेकर अध्यपाक बहुत परेशान है।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद का कहना है शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






