सिद्धार्थनगर/खेसरहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह के निर्देश पर उस्का खंड शिक्षा अधिकारी एस पी सिंह ने खेसरहा क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण मुख्य रूप से स्कूल में छात्रों हेतु खेल कूद के सामन, पुस्तकालय और छात्रों के नामांकन के संबंध में थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने अलग अलग विद्यालयों में जाकर सघन जाच की। खेल कूद के एक एक सामन को देखा। सबसे पहले विशुनपुर स्कूल में बीईओ ने जांच की। जांच के दौरान खेल सामग्री, पुस्तकालय, सब ठीक पाया। सभी अध्यापक उपस्थित पाये गए। विशुनपुर के बाद टिकुईयाँ, रेहरा, मरवटिया बाजार, एचनी, बेलहरी आदि विद्यालयों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई। जाच के दौरान सभी स्कूलों में खेल कूद के सामान, पुस्तकालय, एमडीएम, अध्यापक उपास्थिति सही पाई गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






