दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने मामूली सी बात पर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. एक स्कूटी सवार युवक को साइकिल का पैडल छू जाने पर गुस्सा आ गया और उसने साइकिल सवार पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे की है. पुलिस के मुताबिक घायल युवक का नाम हरिहर है. वह घरों में साइिकल से सिलेंडर पहुचाने का काम करता है. हर दिन की तरह वो सुबह साइकिल से सिलेंडर लेकर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसकी साइकिल का पैडल बगल से गुजर रही स्कूटी से छू गया. इससे स्कूटी सवार युवक को गुस्सा आ गया. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. बात और बढ़ गई. उस्साए स्कूटी सवार युवक ने डिग्गी से चाकू निकाला और साइकिल सवार हरिहर के पैर पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. चाकू मारने के बाद स्कूटी सवार मौके से भागने की फिराक में था.
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
लेकिन उसी वक्त घटनास्थल से एक पीसीआर वैन गुजर रही थी. पीसीआर में तैनात एएसआई बालकिशन तुरंत मौके को भांप गए और स्कूटी सवार को दबोच लिया. पुलिस ने तुरंत स्कूटी सवार को मौके पर दबोच लिया. पुलिस ने घायल हरिहर को उसी पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने हरिहर की शिकायत पर स्कूटी सवार युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अस्पताल में भर्ती हरिहर की हालत फिलहाल खतरे के बाहर है लेकिन उसे पैर पर कई टांके आए हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब मामूली से बात पर दिल्लीवाले अपना आपा खो देते हैं और एक दूसरे की जान लेने पे उतारू हो जाते हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






