सिद्धार्थनगर/खेसरहा। कस्बे स्थित रामदीन के घर में गैस रिसाव से आग लग गई। रामदीन का घर विकास स्कूल के बगल में स्थित घर है। घटना के समय रामदीन की बीबी और बहू घर में मौजूद थी। आग लगते ही महिलाएं तुरंत घर से बहार निकल गईं। आग लगने के बाद सिलिंडर जलने लगा। करीब 20 मिनट तक सिलिंडर घर में ही जलता रहा जिससे घर में मौजूद बिस्तर समेत 10000 रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिनी एसबीआई बैंक के मैनेजर गिरधारीलाल गुप्ता ने डायल 100 को दी। जिस पर 10 मिनट में ही डायल 100 के साथ थानाध्यक्ष राम आशिष यादव मौके पर पहुच गए। पुलिस दिलेरी दिखाते हुए तुरंत घर में घुस गई और जलते सिलिंडर को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। पुलिस के इस दिलेरी की चौतरफा प्रसंशा हो रही है।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






