सिद्धार्थनगर/बाँसी। बाँसी बेलौहा मार्ग के बभनी चौराहे पर स्थित एम.वाई.मेमोरियल हास्पिटल में फ्री कैंप लग रहा है। इसकी सूचना हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ कलीम चौधरी ने दी है। डॉ ने बताया कि 2 अगस्त दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक को पूरा दिन हॉस्पिटल में कैंप लगाकर जाँच की जायेगी और रोग का पता लग जाने पर 3 दिन की दवा फ्री दी जायेगी। इसके लिए कमला देवी हास्पिटल एव ट्रामा सेन्टर लखनऊ से ऑर्थो के स्पेस्लिस्ट डॉक्टर डा.नागेन्द्र सिंह MBBS..MS..(Ortho) विशेष अनुरोध पर आ रहे है और फ्री में जाच करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






