सिद्धार्थनगर/खेसरहा। एनडीआरएफ की टीम ने दिया बंजरहा और सुरहिताल में बाढ़ से बचाव का प्रशिक्षण दिया। इस तहसीलदार सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में गाँव वालों को परीक्षण दिया गया। सुरहीताल गाव में जाकर टीम ने बाढ़ से बचाव के उपाय बताये। । गाँव की मीना, जगपाती, राम सवारे, विरेंद्र समेत तमाम लोगो ने बाढ़ से बचाव का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बंजरहा गाव में पहुँची। बंजरहा गाव के राजाराम, निर्मल प्रसाद, सीमा, मनीषा सहित तमाम गाव वालों ने बाढ़ से बचाव का ट्रेनिंग लिया। एनडीआरएफ की टीम स्वयं के और सिमित संसाधनों द्वारा अपने आप को बाढ़ बचाने का प्रशिक्षण दिया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
महिलाओं ने भी प्रक्षिक्षण में बराबर की भूमिका निभाई। बाढ़ के दृष्टिगत बंजरहा बुजुर्ग और सुरहिताल अति संवेदनशील गाँव है। इस अवसर पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक विजयनाथ उपाध्याय, धर्मवीर श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकार, चंद्रभाल सिंह, बंजरहा विद्यायल के अध्यापक संजय सहित बंजरहा गाँव की ग्राम प्रधान राधिका देवी उपस्थित रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






